भागने की कोशिश में पकड़े गए एबीआरसी:
फ्ररुखाबाद: शुक्रवार प्रात: एटा बीएसए के आवास पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छापा मारने और सभी शिक्षाधिकारियों व विभागीय कर्मियों को विकास भवन ले जाने से शिक्षकों में हड़कम्प फैल गया।
समायोजन में धन वसूली और मनमानी को लेकर मिल रही अनियमितताओं की शिकायत पर जनपद एटा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह के अवागढ़ हाउस स्थित आवास पर वहां के जिलाधिकारी डॉ. बलकार सिंह के निर्देश पर सीडीओ राम सिंह ने छापा मारा। सीडीओ की टीम को देखकर उपस्थित लोगों के होश उड़ गए। समायोजन सूची को भूल कर अधीनस्थ वहां से खिसकने की जुगत भिड़ाने लगे। इसी दौरान एक एबीआरसी ने भागने की भी कोशिश की। सीडीओ के साथ गए अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। सीडीओ वहां कुछ देर रुके और इसके बाद आवास पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पूरी टीम भी उनके साथ विकास भवन पहुंच गयी।
जिलाधिकारी का कहना था कि शासन के निर्देश पर मानकों के अनुरूप 30 जून तक शिक्षकों का समायोजन होना था। विभाग में भीड़भाड़ को लेकर बीएसए द्वारा आवास पर यह कार्य अपनी टीम के साथ किया जा रहा था, जहां सीडीओ ने पहुंचकर पूरी पड़ताल की। कोई भी अनियमितता या अन्य प्रकार की स्थिति नहीं मिली। हैं। पूछताछ के दौरान बीएसए ने सीडीओ के बताया कि कार्यालय में व्यवधान के चलते वे सूची को घर पर अंतिम रूप दे रहे थे।सीडीओ ने बीएसए और उनके मातहतों को सभी सरकारी कार्य कार्यालय में करने के निर्देश दिए।