सही ड्राफ्ट नहीं पेश हुआ तो फिर होगा अनशन: अन्ना

Uncategorized

नई दिल्ली:  अन्ना हजारे ने लोकपाल मुद्दे पर अपनी सारी बातें सोनिया गांधी को बताई। अन्ना हजारे ने कहा कि सही लोकपाल ड्राफ्ट को संसद में नहीं पेश किया गया तो वह 16 अगस्त से अनशन पर चले जाएंगे। अन्ना ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ 16 मुद्दों पर चर्चा की।  अन्ना ने सोनिया गांधी को सरकार के ड्राफ्ट और  सिविल सोसायटी के ड्राफ्ट के अंतर को समझाया। मुलाकात के बाद अन्ना हजारे ने बताया कि सोनिया गांधी ने उनकी सारी बातें सुनीं। प्रधानमंत्री और न्यायालय को लोकपाल के दायरे में लाने की मांग पर अन्ना अड़े रहे ।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी के महासचिव ने कहा कि सोनिया गांधी अन्ना की भावनाओं का आदर करती हैं। द्विवेदी ने बताया कि सोनिया गांधी अपने सहयोगियों के सामने अन्ना द्वारा उठाये गए मुद्दे रखेंगी। हालांकि कांग्रेस नेता यह समझाने से नहीं चूके कि लोकतंत्र में वही होता है जो बहुमत चाहती है। सबको अपनी राय रखने का अधिकार है। लोकपाल के मुद्दे पर हम सारे दलों से बात करेंगे।

उधर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार के सर्वदलीय मीटिंग में जाना चाहिए कि नहीं, इस मुद्दे पर आज शाम को ही एनडीए की मीटिंग बुलाई है।