हर वर्ग की दुष्कर्म पीडिता को मिलेगी दो लाख की आर्थिक मदद

Uncategorized

फर्रुखाबादः प्रदेश में बढ़ रही दुराचार की घटनाओँ के मद्देनजर सरकार ने निर्णय लिया है कि अब अनुसूचित जाति की महिलाओं के अलावा किसी भी अन्य वर्ग या जाति की महिलाओं को भी दुराचार के मामले में सरकार की ओर से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
इस संबध में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक कार्य योजना भेजी है।

साथ ही इस मद के लिए धरनाशि भी आवंटित कर दी है। केंद्र सरकार की कार्य योजना के मुताबिक वारदात की एफआईआर लिखे जाने पर पीडि़त महिला को फौरन 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद अलग-अलग चरणों में बाकी की रकम दी जाएगी। ऐसे मामलों के लिए जिले के डीएम की अध्यक्षता में एक बोर्ड गठित करा जाएगा जिसमें जिले के कप्तान, जिला न्यायाधीश तथा दो स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
अब तक दुराचार के मामलों में सरकार की ओर से सिर्फ अनुसूचित जाति की महिलाओं को ही आर्थिक सहायता दी जाती थी। नई व्यवस्था एक अगस्त से प्रभावी होगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है।