शिक्षकों के ग्रामीण से नगर क्षेत्र में तबादले का प्रस्ताव भी लटका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एडी बेसिक वीके गिल ने गुरूवार को यहां पहुंच कर बेसिक यिक्षा विभाग के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षकों के ग्रामीण से नगर क्षेत्र में स्थानांतरण का प्रस्ताव अभी तक उपलब्ध न कराये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विनय कुमार गिल ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अंतर्गत 30 जून की निर्धारित तिथि तक ग्रामीण से नगर क्षेत्र में तबादले का प्रस्ताव मिल जाना चाहिये था परंतु आज तक नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक देरी से आते हैं या बिना आये वेतन ले रहे हैं, उन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व मोबाइल नंबर की सूची बनायी जाये, जिससे रोजाना शिक्षकों की उपस्थिति पता करायी जा सके। बाउंड्रीवाल व किचनशेड निर्माण पूर्ण कराने, छात्र नामांकन बढ़ाने में परिवार रजिस्टर व महिला स्वास्थ्य कर्मी के जन्म रजिस्टर तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के सहयोग का निर्देश दिया। सोमवार व गुरुवार को सभी एबीएसए से पांच-पांच स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करने को निर्देशित किया गया।