29 जून: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

तलाकशुदा बीबी ने घायल किया

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला साहबगंज चौराहा फूलबाग निवासी रियासत को उसकी तलाकशुदा पत्नी ने अन्य लोगों की मदद से मारपीट कर घायल कर दिया| रियासत ने मोहल्ले के ही सईद की पत्नी मुन्नी, सर्वेश, रशीद उर्फ़ कल्लू व रहीश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई|

आरा मशीन मालिक रियासत का २० वर्ष पूर्व मुन्नी से निकाह होने के बाद तलाक हो गया था| मुन्नी ने सईद से निकाह कर लिया जिससे पुत्र भी है| मुन्नी आज रियासत के पास जायदाद में हिस्सा माँगने गयी तो मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया गया|

दो बाईकें चोरीं

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली व थाना राजेपुर क्षेत्र से दो बाईकें गायब कर दी गयीं| थाना मऊदरवाजा के ग्राम अजमतपुर निवासी मुनीश बाइक से मिशन अस्पताल गया था| वहीं से उसकी बाइक गायब कर दी गयी|

थाना राजेपुर के निकट वीरेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रहने वाले अमृत पुर तहसील के अमीन योगेन्द्र सिंह भदौरिया की बाइक नंबर यूपी ७६ एल / ५८८१ गायब कर दी| बाइक घर के अन्दर खड़ी थी| पुलिस ने अमीन की रिपोर्ट दर्ज कर ली|

घायल ड्राईवर की मौत

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला शीशम बाग़ निवासी स्वर्गीय अशोक के २५ वर्षीय घायल पुत्र अनिल यादव की मौत हो गई| कोतवाली पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया|

अनिल अधिवक्ता का वाहन चलाता था| बीते दिनों कानपुर जाते समय बिल्हौर में घायल हो गया था| उसे उपचार के लिए दिल्ली ले जाते समय रस्ते में दम तोड़ दिया|