1250 लीटर नकली डीजल सहित बिक्रेता ड्राईवर गिरफ्तार

Uncategorized

एटा वाहन से लाया गया था डीजल

फर्रुखाबाद: थाना कम्पिल पुलिस ने कालाबाजारी के लिए एटा से लाया गया १२५० लीटर डीजल को कब्जे में लेकर वाहन चालक को पकड़ लिया|

पिकअप नंबर यूपी ८२ जे / ९६७० का चालक महावीर आज सुबह ५ बजे ६ ड्रम व ५० लीटर की केन में डीजल लेकर कम्पिल थाने के सिवारा गाँव पहुंचा| उसने गाँव में घुसते ही डीजल बिक्रेता उमाशंकर की दुकान पर दो ड्रम तथा बाद में हरिओम गुप्ता डीजल बिक्रेता की दुकान पर दो ड्रम उतारे|

पिकअप शेष डीजल उतारने के लिए सुधाकर गुप्ता की परचून दुकान पर जाकर खड़ी हुयी| ड्रम उतारने की तैयारी की जा रही थी| पूर्व प्रधान खुशीराम मौर्य की शिकायत पर सिवारा चौकी इंचार्ज ने वाहन को कब्जे में ले लिया| और उस पर दोनों दुकानों पर उतारे गए चारों ड्रमों को लदवाकर थाने ले गए|

ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक वर्ष से एटा से मिलाबटी डीजल मंगाकर ७० रुपये लीटर के भाव में बेंचा जा रहा है| ग्रामीण गाँव में ही डीजल मिल जाने के कारण नकली डीजल का इस्तेमाल कर अपने इंजन को बर्वाद कर रहे हैं|

( कम्पिल से संदीप कुमार राणा की रिपोर्ट )