टैम्पो पलटने से ४ घायल, चालक टैम्पो सहित फरार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चालक की लापरवाही से टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटने से उसमे सवार ४ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| चालक घायलों को तडपता छोड़ टैम्पो सहित फरार हो गया|

पड़ोसी जिला हरदोई के कस्बा हरपाल से टैम्पो चालक सवारियां लेकर फर्रुखाबाद जा रहा था| शहर क्षेत्र के जैनापुर मोड़ पर तेज गति व चालक की लापरवाही के कारण टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसमे सवार जिला प्रतापगढ़ थाना साघीपुर के ग्राम ककोरियन निवासी ६० वर्षीय कुंवरपाल, जिला प्रतापगढ़ थाना संग्रामगढ़ के ग्राम सालेह्पुर निवासी ४० वर्षीय सखा सिंह पुत्र माता प्रसाद सिंह व श्यामलाल शाक्य पुत्र नंदकिशोर तथा पड़ोसी जिला हरदोई थाना हरपालपुर ग्राम बिसौली के ३२ वर्षीय कल्लू पुत्र सुखदेव गंभीर रूप से घायल हो गए|

चालक घायलों को घटनास्थल पर ही तडपता छोड़ टैम्पो लेकर फरार हो गया| घायलों को थाना व कस्बा हरपालपुर निवासी शैलेन्द्र पुत्र राकेश बाबू ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|