लखनऊ. लखनऊ में धारा 144 लगाए जाने के बावजूद ‘न्याय यात्रा’ निकालने पर अड़े कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में सूबे में महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं और डिप्टी सीएमओ डॉ. वाई.एस.सचान की मौत की जांच सीबीआई को न दिए जाने के विरोध में कांग्रेस लखनऊ में न्याय यात्रा निकाल रही है। मायावती सरकार ने इस यात्रा के लिए मंजूरी नहीं दी है। यूपी सरकार का कहना है कि इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने का डर है। सूबे की सरकार ने एहतियातन लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है।
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश ईकाई की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाए जाने की आलोचना की है। इस बीच, विपक्ष के हमलों से ‘बैकफुट’ पर आईं मुख्यमंत्री मायावती राज्य के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों की एक बैठक में में हिस्सा लिया। बैठक में मायावती ने सभी जिलों में महिलाओं और बच्चों पर हुए अत्याचार के मामलों की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सभी मामलों में तुरंत कदम उठाने को कहा है।