टावर से 11 घरेलू गैस सिलेंडरों बरामद, गार्ड गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोग कालाबाजारी करने के लिए नए नए तरीके इजात करते हैं| गैस सिलेंडर की कालाबाजारी के लिए टावर कैम्प को अड्डा बनाया गया जहां पुलिस ने छापा मारकर 11 सिलेंडर बरामद किये तथा सुरक्षा गार्ड अनुपम को गिरफ्तार कर लिया|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम खिमसेपुर स्थित एरटेल के टावर कैम्प से बीते काफी दिनों से गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी की जा रही थी| इसी बात की सूचना मिलने पर मोहम्दाबाद के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से बीती रात टावर पर छापा मारा|

पुलिस ने वहां मौजूद ११ घरेलू गैस सिलेंडर कब्जे में ले लिए| पुलिस ने थाना नवावगंज के ग्राम त्योरी निवासी सुरक्षा गार्ड अनुपम को पकड़ लिया और उसे हवालात में बंद कर दिया| पुलिस हिरासत में अनुपम ने बताया की गैस सिलेंडरों के कारोवार से मेरा कोई लेना देना नहीं है| उसने बताया कि खिमसेपुर के लालू गैस प्लांट से सिलेंडर लाकर बेंचते हैं|