फर्रुखाबाद: कई दिनों की रिमझिम बरसात के बाद आज इंद्रदेव दिल खोलकर बरसे। लोगों के चेहरों पर गर्मी से निजात मिलने की खुशी तो दिखी लेकिन कई लोगों के चेहरे इसलिए भी मुरझाने हुए दिखे कि बरसात का पानी व नाले के पानी का पानी उनके घरों में घुसकर मिलन कर रहे थे|
यह तो इन्द्रदेव का अभी ट्रेलर ही था पूरी फिल्म तो अभी बाकी है मेरे दोस्त| लेकिन इस ट्रेलर ने नगरपालिका की पोल खोलने में देर नहीं की| जगह-जगह जलभराव व सड़कों पर बह रहे पानी का निकास न होने के कारण लोग घुटनों तक भरे पानी से निकलने को मजबूर थे|
वहीं मानसून की आहट व झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। खेतों में अगली फसल की तैयारियां तेज हो गईं हैं। वहीं शहर में लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ी। बारिश में कई मोहल्लों में जलभराव के चलते घरों में नाले-नालियों का गंदा पानी घुस गया। यहां तक अधिकारियों के आवास व सरकारी दफ्तर भी नहीं बचे। लोग घरों से पानी उलचते रहे|
आज सुबह से शुरू हुई बारिश का कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। बरसात के चलते कार्यालयों, न्यायालयों में लोग कम ही दिखे। सड़कें सूनी रहीं। दिन में ही काले बादल अपने अन्दर समेटे जल को उलेड़ने को आतुर नजर आ रहे थे| सड़क किनारे जगह-जगह जलभराव रहा। बाजारों में भी इक्का-दुक्का लोग ही दिखे लेकिन रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा रही। जब भी बारिश बंद होती, सड़कों पर आवाजाही व भीड़ तेजी हो जाती।…………
देखिये कैमरे की नजर से इन्द्रदेव का कृपा-