मंहगाई के विरोध में हाहाकार, सपा-भाजपा ने रचे स्वांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार को कुकिंग गैस और डीजल के दामे में वृद्धि के विरोध प्रदर्शनों में जनता के आक्रोश का हाहाकार नजर आया। मुख्य विपक्षी दलों सपा व भाजपा ने इसका जमकर दोहन किया और पुतला फूंकने से लेकर गैस सिलिंडर की अर्थी तक निकालने के स्वांग रचे।

नयी दरें
कुकिंग गैस – 394.95 रुपये प्रति सिलिंडर
डीजल – 43.19 रुपये प्रति लीटर

विदित है कि केंद्र सरकार की ओर से शनिवार से कुकिंग गैस व डीजल के दामों में वृद्धि कर दी गयी है। जाहिर है कि इससे अन्य चीजों की कीमतों में वृद्धि के साथ मंहगाई का ग्राफ ऊपर जाना निश्चत है। पहले ही मंहगाई की मार से तृस्त जनता में हालिया मूल्य वृद्धि से आक्रोश है। प्रदेश में मुख्य विपक्षी दलो समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी ने इस जन आक्रोश का जम कर दोहन किया। इन पार्टियों ने जगह जगह मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन किये। कही मंहगाई के नाम पर कांग्रेस व केंद्र सरकार के पुतले फूंके गये तो कहीं सिलिंडरों की अर्थी निकाल कर सरकार की नीतियों का मखौल उड़ाया गया।

एलपीजी गैस और डीजल के मूल्य बढ़ने के विरोध में समाजवादी पाट्री के कार्यकर्तओं ने कायमगंज में भी प्रदर्शन किया।  ट्रान्सपोर्ट चौराहे पर शनिवार को सपाई एकत्रित हुए और उन्होने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका। जहां वरिष्ठ सपा नेता आरिफ परवेज ने कहा कि केन्द्र सरकार मंहगाई को रोकने में नाकाम है। मंहगाई बढ़ने से आम आदमी को अब और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अमित सेठ ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार द्वारा लगातार मंहगाई बढ़ाने से आम जनता की स्थिति आमदनी अट्ठनी खर्चा रूपईया वाली स्थिति बन गई जहां सरकार ने डीजल पर 3 रूपये का इजाफा  और एलपीजी पर 50 रूपये का इजाफा किया है। इस अवसर पर सचिन यादव, धर्मवीर यादव, जीतू यादव, विशन दीक्षित, दुर्गेश कश्यप, अनमोल श्रीवास्तव, सादिक अली, जमालुद्दीन, गगन राठौर, पवन कुमार, आमिर खां, अर्जुन सिंह, गब्बर, सिब्बू, लल्लू आदि लोग मौजूद रहे।