टप्पेबाजों ने बस यात्रियों की नगदी व जेवरात उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टप्पेबाजों ने रोडवेज बस परिचालक की नगदी व महिला यात्री की नगदी सहित ५० हजार रुपये कीमती जेवरात उड़ा दिए| परिचालक ने चार टप्पेबाजों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया|

जनपद अलीगढ़ थाना खैर के ग्राम राजपुर निवासी बीकाम का छात्र इरशाद सीतापुर से अपनी बहन नर्गिस को बुलाकर घर ले जाने के लिए आज सुबह करीब १० बजे रोडवेज बस स्टेशन उतरा| नर्गिस ने काले रंग के सूटकेश को कटा हुआ देखकर उसकी जांच-पड़ताल की| सूटकेश में २० हजार रुपये, सोने का हार, झाले व अंगूठी के न मिलने पर महिला ने रोककर कोहराम मचा दिया| इरशाद ने बताया कि २९ जून को मेरा निकाह है इसलिए बहन को घर बुला लिए जा रहा था|

उसी दौरान राजीव गांधी नगर निवासी सुधीर कुमार मिश्रा बस परिचालक ने रोडवेज कर्मियों के सहयोग से चार टप्पेबाजों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया| कादरीगेट चौकी पुलिस का सिपाही रामकुमार जब टप्पेबाजों को पकड़कर कोतवाली ले जा रहा था तो लालगेट फब्बारे के पास चारों लोग पुलिस से छुडाकर ठंडी सड़क की ओर भागे|

सिपाही ने पीछा करके फिरोजाबाद के नगला रंजीत निवासी गंगा सिंह लोधी को पकड़ लिया| एक टप्पेबाज को पकड़ लिया| जिसने पूंछतांछ के दौरान बताया कि वह गंगा स्नान कर घर जा रहा था| सुधीर ने बताया कि वह लखीमपुर रोडवेज में बस परिचालक पद पर कार्यरत है| पंद्रह दिन के अवकाश पर बीते दिन ५५०० रुपये लेकर आया था|

परिचालक सुधीर ने बताया कि बीती शाम फर्रुखाबाद बस स्टेशन पर उतरते समय टप्पेबाज रुपये निकालकर भाग गया| मैंने उसे पहिचान लिया था| आज उसी की तलाश में बस स्टेशन गया तो वह तीन साथियों के साथ दिखाई पड़ा|