कांग्रेसियों ने शिकायतें सुनकर बसपा सरकार की पोल खोली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर कांग्रेसियों ने आम लोगों की शिकायतें सुनकर बसपा सरकार की पोल खोली कि खासकर नगर में एमएलसी व चेयरमैन मनोज अग्रवाल के कार्यकाल में समस्याओं की भरमार है| काफी प्रयास करने के बावजूद भी जन समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है|

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला ने दावा किया कि नगर के १५ स्थानों पर आम लोगों की कांग्रेसी जनों ने शिकायतें सुनी| अधिकांस शिकायतें खराब हैण्ड पम्प तथा रोडवेज परिसर में कोई हैण्ड पम्प न होने की, खडियाई दिल्ली खयाली कूंचा, नाला फिदायी खां मोहल्लों में अधिकांस लोगों के राशन कार्ड न बनाने तथा अपात्रों के पास बीपीएल कार्ड होने की, फागिंग मशीन न चलाये जाने से मच्छरों की भरमार तथा महामारी फ़ैलने की आशंका व्यक्त की गयी| जस्मई तिराहे पर अधूरी बनायी गयी पुलिया की भी शिकायत की गयी|

लाल सराय में सफ़ेद हांथी बनी पानी की टंकी को चालू करवाए जाने की जोरदार मांग की गयी| शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आशू शुक्ला ने आवास विकास कालोनी स्थित अपने जूते चप्पल की दुकान पर समस्याएं सुनीं|

उन्होंने बताया कि अधिकांस लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़कों पर जलभराव तथा सीवर लाइन के ओवर फ्लो होने की शिकायत की|