ऑटो पार्टस दुकान में आग लगने से सामान राख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज में ऑटो पार्टस की दुकान में आग लगने से हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार ने आगजनी के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव इनायतनगर निवासी अजय पुत्र राजेन्द्र सिंह की ऑटो पार्टस की दुकान बाईपास स्थित खान पेट्रोल पम्प के पास है। शनिवार को वह अपनी दुकान बन्द कर गांव चला गया था रविवार की सुबह लोगो ने उसे जानकारी दी कि तुम्हारी दुकान में धुआं निकल रहा है लगता है कि आग लग गयी है। इतना सुनते ही दुकानदार के हाथ-पांव फूल गये और वह दौड़ा-दौडा दुकान पहुंचा और जैसे ही दूकान खोली तो अन्दर का नजारा देख भौचक्का रह गया। दुकानदार के अन्दर का सारा सामान जला हुआ था। दुकानदार ने बताया कि दुकान में ऐसी कोई चीज में नहीं रखी थी जिससे उसके सामान में आग लग जाती। दुकानदार ने बताया कि आग से मोबिलआयल, शाकर, सीआयल, फिल्टर, मास्टर सिलेण्डर किट आदि ऑटो पार्टस का सामान जल गया। उसने कोतवाली पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में लिखा है कि अज्ञात लोगो द्वारा उसकी दुकान में आग लगा दी गयी जिसमें उसका पचास हजार का नुकसान हुआ है।