टैम्पो से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टैम्पो से कुचलकर बाइक सवार युवक राजू खान की मौत हो गई| लोहिया अस्पताल के शवगृह में उसका शव रखा गया|

थाना कम्पिल के मोहल्ला काजीटोला निवासी बच्चू खान का ३५ वर्षीय पुत्र राजू खान बाइक से कायमगंज सामान खरीदने गया| वह वहां से वापस घर लौट रहा था| रास्ते में ग्राम मेंदेपुर के निकट सामने से आ रहे टैम्पो चालक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी और उसे कुचलता हुआ चला गया|

राहगीरों ने राजू को कायमगंज के सरकारी अस्पताल पहुचाया| साला आसिफ राजू को रिफर कराकर सायं ५ बजे लोहिया अस्पताल ले गया| वह काफी देर तक उपचार के अभाव में तड़पता रहा| ५:२० बजे उसकी इंट्री दर्शाकर डॉ पंकज चौहान ने उपचार किया| तभी उसने दम तोड़ दिया| राजू का ८ वर्ष पूर्व नन्ही से निकाह हुआ था| उसके एक साल की पुत्री आसिया है|