पुलिस को फरार तीन दलितों की तलाश
फर्रुखाबाद: एसओजी टीम ने फैजान हत्याकांड का पर्दाफ़ाश कर मुख्य आरोपी झोलाछाप डाक्टर मोहम्मद शाहनबाज उर्फ़ शानू, कर्मचारी फरीद सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है|
पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान फैजान हत्याकांड के खुलासे की जानकारी देते हुए एसओजी टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की|
एसओजी ने शहर कोतवाली के ग्राम अमेठी जदीद निवासी डॉ मोहम्मद शाहनबाज उर्फ़ शानू, रियाज तथा शाहजहांपुर थाना व कस्बा अल्लागंज निवासी अपने कर्मचारी फरीद तथा थाना जलालाबाद के ग्राम मड़िया निवासी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस को इस मामले में मड़िया के विष्णू उर्फ़ मोनू जाटव, मुनेन्द्र जाटव व अनिल जाटव की तलाश है|
ग्राम अमेठी जदीद निवासी अतीक के १५ वर्षीय पुत्र बिजली मिस्त्री फैजान का २४ मई गाँव के निकट दुकान से जीप से अपहरण किया गया था| ह्त्या कर उसका शव दूसरे दिन थाना जलालाबाद के ग्राम ढका में फेंका गया| डॉ शानू अतीक का चचेरा भाई है अतीक को साजे का प्लाट बेंचने में ५ लाख रुपये मिले थे| शानू की बहन खुशनुमा की ७ जून को शादी तथा भाई अफसर की शादी होनी थी|
इन्ही शादियों के खर्चे के लिए सानू को रुपयों की जरूरत थी| जिसकी पूर्ति के लिए भतीजे फैजान के अपहरण की योजना बनायी| और जिसकी जिम्मेदारी अपने कर्मचारी फरीद को सौंपी| लेकिन अपहरण के दौरान फैजान ने चाचा शानू को पहिचान लिया था| पकडे जाने के भय से शानू ने भतीजे की ह्त्या करवा दी|