पूर्ति विभाग के छापे में गेहूं बरामद

Uncategorized


फर्रुखाबाद: कोटे का गेहूं बिकने की सूचना पर जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने चक्की पर छापा मारकर खाद्यान्न कब्जे में ले लिया। पूर्ति निरीक्षक राजीव कुमार को ब्लाक राजेपुर के ग्राम कटरी सुदरपुर के ग्राम नगला दुर्गू के दोनों कोटेदारों के खाद्यान्न स्टाक एवं वितरण की जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये हैं। फिलहाल खाद्यान्न चक्की मालिक की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है।

फतेहगढ़ में एमआईसी तिराहे के निकट ट्रैक्टर से उतार कर गेहूं निकट स्थित चक्की पर रखवाया जार रहा था। कुछ बोरी प्लास्टिक की हैं और बोरे में गेहूं भरा था। जानकारी के अनुसार सरकारी खाद्यान्न दूसरे बोरों में भरकर बिक्री के लिए लाया गया था। इसकी सूचना मिलने पर जिला पूर्ति अधिकारी अरएन चतुर्वेदी ने सरकारी गेहूं बिकने की आशंका पर जिला पूर्ति अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर गेहूं कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर मालिक व गेहूं मालिक से पूछतांछ की। चक्की मालिक सुनील से भी गेहूं की जानकारी ली गयी। इससे संतुष्ट न होने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने बरामद गेहूं तौलकर चक्की मालिक की सुपुर्दगी में दे दिया। जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने बताया कि फिलहाल खाद्यान्न चक्की मालिक की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है। खाद्यान्न के विषय में जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी। गेहूं मालिक सर्वेश ने बताया कि वह अपना गेहूं बेचने के लिए लाया था। ट्रैक्टर खराब होने से चक्की पर गेहूं उतार रहा था।