प्रमुख सचिव को काशीराम कालोनी में मिली अनेकों खामियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ग्राम हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कालोनी के निरीक्षण के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण के प्रमुख सचिव केएल मीणा को खामियों की भरमार मिली|

कालोनी के लोगों ने शिकायत की कि पक्के मार्ग पर अन्धेरा रहता तथा काफी समय लगता है| शार्ट कट कच्चे मार्ग का निर्माण कराकर रोशनी की व्यवस्था की जाए|

प्रमुख सचिव ने नगर पालिका के ईओ अमित शर्मा को प्रस्ताव भेजने को कहा तथा कालोनी में आंगनबाडी केंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्देश दिया| अनेकों लोगों ने आवास में पानी न आने की शिकायत की| मकान ढह जाने की शिकायत मिलने पर उन्होंने शंकर की पत्नी रन्नो देवी का आवास चेक किया| तो वहां आवास धसना नहीं बल्कि सीमेंट प्लास्टर उखडा मिला|

ब्लाक नंबर ३९/४५८ की छत पर भरे पानी को देखते हुए बीमारी फैलने की आशंका व्यक्त करते हुए बेहतर सफाई के निर्देश दिए तथा कालोनी में चारों ओर फ़ैली गन्दगी पर नाराजगी जताई| पार्क का सुन्दरीकरण करने को कहा|

द्रष्टिहीन वृद्ध महिला मुन्नी देवी ने शिकायत की कि मेरे टीवी से बीमार बेटे अनीस को लोहिया अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया जिसपर प्रमुख सचिव ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी अनिल धींगरा को मरीज को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया|