पुलिस के सहयोग से बेघर महिला ने प्रमुख सचिव की कार रोकी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण के प्रमुख सचिव केएल मीणा आज जब थाना मऊदरवाजा का निरीक्षण कर गेट से निकल रहे थे तभी थाना क्षेत्र के ग्राम पूरन नगला निवासी सुभाष चन्द्र की पत्नी सरोजनी देवी ने प्रमुख सचिव से शिकायत की|

सरोजनी ने बताया कि गाँव के अरविन्द ने थाना पुलिस के सहयोग से मेरा मकान गिरा दिया है| प्रमुख सचिव ने उसका शिकायती पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और चलते बने|

इससे पूर्व प्रमुख सचिव ने थाना दिवस व तहसील दिवस के अभिलेखों का व्यापक निरीक्षण किया| उन्होंने एसओ को हिदायत दी कि तहसील व थाना दिवस की शिकायतों का बरीयता के आधार पर निस्तारण किया जाए|

भूमि संबंधी विवाद की जानकारी राजस्व अधिकारी को देकर पल्ला न झाडे बल्कि मौके पर जाकर कार्रवाई करें| इस दौरान एएसपी, एडीएम, सीडीओ, एसडीएम सदर आदि अधिकारियों का काफिला मौजूद रहा|