पीड़ित महिला को प्लाट का कब्जा दिलाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील सदर के नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी ने कानूनगो व लेखपाल के सहयोग से बढपुर स्थित विवादित प्लाट पर पीड़ित महिला को कब्जा दिला दिया|

बढपुर निवासी ग्रीश चन्द्र की पत्नी नीलम ने आरजू व सारजू से मोहल्ले में प्लाट खरीदा था जिस पर ओमकार की पत्नी स्नेहलता का कब्जा था| नीलम ने प्लाट पर कब्जा दिलाने के लिए उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था जिनके आदेश पर उसे प्लाट पर कब्जा मिल गया|