जिला पंचायत की हेकड़ी से पशुमेला मालिक बर्वाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अदालत के आदेश का अनुपालन न किये जाने के कारण पशुमेला मालिक प्रेम मोहन वर्मा बर्वादी की कगार पर पहुँच गए हैं|

नगर के मोहल्ला बजरिया सालिगराम निवासी प्रेम मोहन ने अवगत कराया कि सत्ता पक्ष के जिला पंचायत अध्यक्ष उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों का निरंतर अवहेलना कर मेरे द्वारा संचालित मेले में व्यवधान डालकर रोक रके हैं|

श्री वर्मा ने बताया कि मेरा पशुमेला जो पूर्वजों द्वारा थाना कमालगंज के ग्राम सिंघीराम्पुर में अपनी जमीन पर किया जाता है| कानपुर मंडल के आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुझे शांतिपूर्वक मेला संपन्न कराने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए| इसके बावजूद सत्ता के प्रभाव के कारण अधिकारियों पर दवाव बनाकर मेला रोकने का प्रयास जारी है| जबकि मै आर्थिक रूप से क्षीण हो चुका हूँ| सामाजिक, मानसिक प्रतिस्ठा भी आघातित हो रही है|