लखनऊ। लखीमपुर खीरी में पुलिसकर्मियों द्वारा नाबालिग लड़की से बलात्कार और हत्याकांड के मामले में नया मोड़ आ गया है। लड़की के दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। हालांकि इस रिपोर्ट में भी लड़की से रेप की पुष्टि नहीं हुई है।
नाबालिग लड़की से बलात्कार और हत्याकांड में एक तरफ जहां मृतक लड़की की लाश निकालकर आज दोबारा से पोस्टमॉर्टम किया गया। वहीं मृतक लड़की की मां ने आरोप लगाया कि लखीमपुर पुलिस ने उन्हें केस दबाने के बदले 5 लाख रुपये देने का लालच दिया है।
गौरतलब है कि पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की की हत्या की पुष्टि भी नहीं हुई थी। उस रिपोर्ट में लड़की की मौत का कारण खुदकुशी बताई गई थी। नई रिपोर्ट आने के बाद पुरानी रिपोर्ट तैयार करने वाले तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में निघासन थाना परिसर में एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर लटका मिला था। जिसके बाद थाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि बलात्कार के बाद लड़की की हत्या की गई। इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर किया गया है।