196 घंटे बाद बाबा रामदेव ने अनशन तोड़ा, सत्‍याग्रह जारी

Uncategorized

हरिद्वार। बाबा रामदेव ने अनशन तोड़ दिया। उन्‍होंने अनशन जूस पीकर तोड़ा। आखिरकार बाबा रामदेव ने संत समाज की बात मान ही ली। श्री श्री रवशिंकर ने पत्रकारों को बताया कि बाबा रामदेव ने जूस लेकर अनशन समाप्‍त कर दिया है।

श्री श्री रविशंकर के बाद अब मुरारी बापू और कृपालु महाराज भी उनकी अनशन तुड़वाने के‍ लिए उनके अनशन स्‍थल पर पहुंचे थे। श्री श्री रविशंकर ने शनिवार को कहा था कि उनका यह हठ है कि वे बाबा रामदेव का अनशन तुड़वाकर ही जाएंगे। बाबा रामदेव का काला धन और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ चल रहा अंशन 9 दिन तक चला।

आपको मालूम हो कि बाबा रामदेव ने दिल्‍ली के रामलीला मैदान से यह अनशन शुरू किया था। इसके बाद सरकार ने पुलिसिया कार्रवाई करते हुए उन्‍हें गिरफ्तार कर हरिद्वार पहुंचा दिया था। इतने दिनों तक अनशन रहने की वजह से बाबा रामदेव की हालत बिगड़ रही थी।

अनशन की वजह से जब बाबा रामदेव की हालत बिगड़ने लगी तो संत समाज उनकी जान बचाने के लिए आगे आया। श्री श्री रविशंकर ने हरिद्वार पहुंचकर बाबा रामदेव से अनशन तोड़ने के लिए कहा था। रविवार को मुरारी बापू और कृपालु महाराज ने उनसे यह अनशन तोड़ने की अपील की थी।

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि हमारा संकल्‍प पूरा हुआ है। हम यहां बाबा रामदेव का अनशन तुड़वाने के लिए आए थे। बाबा रामदेव के साथ ही उनके साथ्‍ा में अनशन कर रहे बालकृष्‍णन का भी अनशन तुड़वाया गया। डॉक्‍टरों ने कहा कि अभी बाबा रामदेव को 2 दिन तक अस्‍पताल में ही रखा जाएगा।