यूपी बोर्ड रिकॉर्ड- फर्रुखाबाद के 5038 बच्चो को मिले शून्य अंक

Uncategorized

बचपन में खेल खेल में गाते थे- गाय हमारी माता है, हमको कुछ नहीं आता है| तब सामने वाला कहता था- बैल हमारा बाप है नंबर देना पाप है| यू पी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में फर्रुखाबाद के 5038 छात्र छात्राओं को अब ऐसा ही कुछ याद आ रहा होगा क्यूंकि जनपद के 5038 बच्चो को शून्य अंक प्राप्त हुए है| एक और गीत से बचपन की याद आ गयी-
साड़ी रात पढ़ते हम फिर भी नंबर आते कम, बोलो क्या करे हम|
पहला पेपर है हिंदी जिसमे रखी है बिंदी,
दूसरा पेपर है भूगोल, जिसमे सारी दुनिया गोल|

स्कूल छोड़े 18 साल हो गए अब गीत के अब इतने ही बोल याद आये हैं- किसी को ये पूरा परीक्षा गीत याद आता हो तो जरुर लिखना फिलहाल तो जिले के 5038 उन बच्चो की सूची पढ़िये जिनकी वजह से ये बचपन का परीक्षा गीत याद आ गया-

ROLL NO NAME & RESULT TOTAL MARKS
1511706 ANKIT YADAV ABST 0
1511717 DURGESH KUMAR ABST 0
1511721 GULAM MUSTFA ABST 0
1511729 JITENDRA KUMAR ABST 0
1511731 KALYAN SINGH ABST 0
1511737