लाखों लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी, वृद्ध की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दशहरा पर्व पर आज घटियाघाट, बरगादिया घाट, ढाई घाट, श्रंगी रामपुर अदि घाटों पर लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई| मैनपुरी, एटा, शाहजहांपुर, हरदोई, से लोगों ने बीती रात ही आना शुरू कर दिया था| जिन्होंने मध्यरात्रि को गंगा स्नान कर पूजा-पाठ किया और यही क्रम दिनभर चलता रहा|

घाटों पर सुरक्षा के लिए अधिकारियों की देखरेख में पुलिस फ़ोर्स व गोताखोर तैनात रहे| नगर के अनेकों स्थानों पर श्रद्धालुओं को प्रसाद भेंटकर ठंडा पेयजल पिलाया गया|

गंगा स्नान के लिए जाते समय हादसे में मैनपुरी के ग्रामीण की मौत हो गई|

मैनपुरी थाना बेबर के ग्राम रकरा निवासी ६५ वर्षीय सेवा निवृत शिक्षक ब्रह्मस्वरुप यहाँ गंगा स्नान करने आये थे| वह टैम्पो पर सवार होकर घटिया घाट जा रहे थे| ठंडी सड़क पर टैम्पो पलट जाने से उनकी मौत हो गई| पुलिस ने उसके शव को लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

ब्रह्म स्वरुप का बेटा रवि शंकर तथा कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला तलैया लेन निवासी दामाद शशि कुदेशिया लोहिया अस्पताल पहुंचे| पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराया|