हरिद्वार पहुंचेंगे श्री श्री रविशंकर और मुरारी बापू
जानकारी के मुताबिक बाबा रामदेव को मनाने के लिए श्री श्री रविशंकर और मुरारी बापू आज हरिद्वार में उनसे मुलाकात करने वाले हैं। दोनों उनसे अनशन तोड़ने की अपील करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बाबा रामदेव दोनों की अपील पर अपना सात दिन से चला यह अनशन खत्म कर आगे की रणनीति की घोषणा कर सकते हैं।
अब नींबू-शहद ले रहे हैं रामदेव
उधर, अनशन के कारण रामदेव की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक उनका वजन 48 घंटे में डेढ़ किलो कम हो चुका है। डॉक्टरों की सलाह पर वह अब नींबू पानी और शहद ले रहे हैं। बीच में योगपीठ की तरफ से ये बात भी कही गई कि अब बाबा मौन रखेंगे लेकिन कुछ ही देर बाद इसका खंडन कर दिया गया।
संत समिति रामदेव के साथ
दूसरी तरफ अखिल भारतीय संत समिति बाबा रामदेव के आंदोलन के समर्थन में उतर गई है। गुरुवार को समिति के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रामदेव के प्रति समर्थन जताया। समिति के हरिद्वार अध्यक्ष सत्यव्रतानंद की अगुआई में समिति के सदस्य भूपतवाला में जमा हुए। संतों ने स्वामी रामदेव के आंदोलन को कुचलने की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की।