फर्रुखाबाद: न्रगर क्षेत्र में बंद मिलीं राशन की आधा दर्जन दुकानों के कोटेदारों की जमानत राशि जब्त कर ली गई है। जिलाधिकारी की ओर से निर्धारित विशेष वितरण दिवस पर भी कोटेदारों ने दुकानों पर ताले डालकर को खाद्यान्न वितरण नहीं किये जाने के मामले में कार्रवाई की गयी है। विदित है कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व रविवर को विशेष वितरण दिवस निर्घारित किया गया है। इन दिनों पर प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक कोटेदारों को राशन दुकान खोलना अनिवार्य है। आज नगर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्रभारी पूर्ति निरीक्षक राजीवकुमार ने शहरी क्षेत्र की राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। सहकारी उपभोक्ता भंडार ग्वालटोली, रविप्रकाश शुक्ल बजाजा, सहकारी समिति नेकपुर, जयनरायन सिंह बढ़पुर, राजेशकुमारी बिर्राबाग, मुन्नीदेवी नरकसा की राशन दुकानें बंद मिलीं। पूर्ति निरीक्षक की आख्या के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने इन कोटेदारों की एक_एक हजार रुपये की जमानत धनराशि जब्त कर ली है। राजीव कुमार ने बताया कि यदि दोबारा यह दुकाने बंद मिलेंगीं तो उनके अनुबंध पत्र के निरस्तीकरण् पर भी विचार किया जायेगा।