फर्रुखाबाद: शहर कांग्रेस कमेटी ने आज महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बाबा रामदेव द्वारा अर्जित देश-विदेश में अनाधिक्रति अकूत संपत्ति की सीबी आई द्वारा जांच कराये जाने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा|
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी, सतीश दीक्षित, सुधीर चौरसिया, रमेश चन्द्र कठेरिया, अजय निराला, संजीव कटियार वीरेंद्र सिंह एडवोकेट, राधा देवी आदि कई पदाधिकारियों के साथ बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोला|
उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को दिया और दिए गए ज्ञापन में बाबा रामदेव की अनाधिक्रत सम्पत्ति की सीबी आई जांच, बाबा रामदेव के पास कितनी दवाई कम्पनियां है इन कंपनियों के द्वारा सरकार को पूर्ण राजस्व दिया जाता है की नहीं| बाबा रामदेव ने विदेशों में हजारों एकड़ भूमि कहाँ से खरीदी व किस श्रोत से खरीदी उनके पास इतना धन कहाँ से आया? उनके इन कार्यों में कौन-कौन साथ है उनक्जे नाम उजागर किये जाएँ|
दिए ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि बाबा रामदेव के ट्रष्ट को इतना धन कहाँ से आता है और इसके दानदाता कौन है? उन सभी के नाम बाबा के द्वारा चुकाया गया राजस्व जांच के दायरे में लाया जाए| इसके अलावा बाबा द्वारा विधि विरुद्ध कंपनियों में करोड़ों रुपया लगाया गया है इसकी निष्पक्ष जांच की जाए|
बाबा रामदेव के पास वाहन के रूप में जेट विमान/ हेलीकाप्टर भी है यह किस जरिये से खरीदा, व बीजेपी, आरएसएस के उच्च पदों पर बैठे नेताओं व सहयोगियों की इस प्रकरण में उनकी भूमिका की जांच कराई जाए| इसके अलावा बाबा के द्वारा अनाधिक्रति संपत्ति को राष्ट्र की संपत्ति घोषित की जाए|