अपर आयुक्त का दौरा: स्टाक में गड़बड़ी पर विपणन निरीक्षक की क्लास

Uncategorized

_ अंबेडकर ग्रामों में केवल कार्ययोजना का सत्यापन कर बैरंग

फर्रुखाबाद: अपर आयुक्त प्रशासन सुशील चंद्र यादव ने रविवार को कमालगंज मंडी परिसर में मार्केटिंग गोदाम का निरीक्षण किया। यहां पर स्टाक मे गड़बड़ी पाये जाने पर उन्होंने विपणन निरीक्षक की जमकर क्लास लगाई। अंबेडकर ग्रामों में विकास कार्यों के लिये चूंकि अभी कोई बजट ही नहीं पहुंचा है इस लिये केवल कार्ययोजना का सत्यापन ही हो सका।

श्री यादव ने रविवार को ब्लाक बढ़पुर के ग्राम चांदपुर व कमालगंज के फतेहउल्लाहपुर का निरीक्षण किया। दोनो ही चालू वित्तीय वर्ष में ही अंबेडकर ग्राम चयनित हुए हैं, इसलिये अभी विकास कार्यों की शुरुआत भी नहीं हो पायी है। केवल इंदिरा आवासों का  पैसा खातों में पहुंचा है। स्वच्छ शौचालय निर्माण का पैसा अभी लाभार्थियों के खातों में नहीं पहुंचा है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त  ने कार्य योजना के सत्यापन के अतिरिक्त अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों को आवासी व कृषि पट्टे वितरित किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम चांदपुर में मनरेगा के कार्यों के विषय में रोजगार सेवक से पूछा गया तो वह उत्तर ही नहीं दे सकी। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

कमालगंज मंडी परिसर स्थित मार्केटिंग गोदाम का भी अपर आयुक्त ने निरीक्षण किया। यहां पर उनकों स्टाक में गड़बड़ी पकड़ी जिस पर विपणन निरीक्षक ने हाल में किये गये उठान को चढ़ाये न जाने की गलती स्वीकार की। अपर आयुक्त ने लापरवाही के लिये विपणन निरीक्षक की जम कर क्लास लगाई।