जनक्रांति पार्टी ने किया बाबा रामदेव का समर्थन

Uncategorized

अनशन कारियों पर हमले की घोर निंदा

फर्रुखाबाद: जनक्रांति पार्टी ने आज बैठक के दौरान बाबा रामदेव के सत्याग्रह का समर्थन करते हुए समर्थकों पर किये गए लाठीचार्ज के मामले में केंद्र सरकार को जमकर कोसा|

जनक्रांति पार्टी की मासिक बैठक बढपुर स्थित सभागार में हुई| प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य मुकेश राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव का समर्थन करते हुए कहा कि वह जनहित में सत्याग्रह कर रहे थे| देश में भ्रष्टाचार को खत्म होना चाहिए और विदेशी बैंको में जमा कालाधन देश में आना चाहिए तभी देश की गरीबी दूर होगी|

श्री राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर जिस तरह दिल्ली के रामलीला मैदान में सोते से हजारों अनशनकारियों पर लाठी चार्ज कर पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर अत्याचार की हद कर दी| श्री राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने तथा घर-घर जाकर पार्टी का चुनाव प्रचार करने तथा प्रत्याशियों को भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर देने को कहा|

बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कटियार, सदर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी मोहन अग्रवाल, पवन गौतम, डॉ अनार सिंह, श्याम बाल्मीकि, दीना राजपूत आदि मौजूद रहे|