बांग्लादेश हिंसा के विरोध में सड़कों पर संतो संग उतरे हिन्दू संगठन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बांग्लादेश में हो रही हिन्दू हिंसा के विरोध में संतो के साथ हिन्दू संगठन एक सुर में सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आये| सड़क पर जनआक्रोश रैली निकाली|
हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले जनआक्रोश रैली दुर्वाषा आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में फतेहगढ़ के जेएनबी रोड तिराहे से ऑफिसर क्लब तक जुलूस निकाला| इसके बाद जिलाधिकारी डा. वीके सिंह को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| हिन्दू संगठनों के नेताओं नें कहा कि बंग्लादेश में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बंगलादेश सरकार ने गिरफ्तार कर हिंदुओ की आवाज को दबाने का प्रयास किया है| हिंदू संगठनों ने सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की तुरंत रिहाई करनें की मांग की है|
इस दौरान हिन्दू महासभा के युवा जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा, बिहिप जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम, आचार्य विवेकानंद पाठक, गुड्डू पंडित,अंकित तिवारी, विपिन अवस्थी, अरविंद अवस्थी, प्रीति तिवारी,अर्चना वर्मा आदि रहे|