फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मकान के अंदर युवक का शव मिलने से हड़कप मच गया| पुलिस नें मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में ले लिया | पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिइ भेजा|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीतम नगला पश्चिम निवासी 40 वर्षीय विक्की उर्फ रोहित पुत्र देवेन्द्र उर्फ पहाड़ी अपने बुआ के बेटे संजू उर्फ लक्ष्मण निवासी नानक नगला के मकान में रह रहा था| संजू परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा है| मंगलवार को घर में टिफिन देनें वाला पंहुचा तो उसने बिक्की के ना आनें की सूचना पड़ोसी को दी| मामले की जानकारी पुलिस को होनें पर पुलिस मौके पर पंहुची तो घर के भीतर विक्की का शव पड़ा मिला| मृतक विक्की शराब पीने का आदी था| पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|