16 शहरों में मनेगा गंगा उत्सव…

Uncategorized

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने आम जनता में गंगा नदी की स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए एक अहम फैसला किया है। 11 जून को पड़ने वाले गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा किनारे पड़ने वाले 16 मुख्य शहरों में गंगा उत्सव मनाया जायेगा।

सरकार ने प्रदेश के कानपुर नगर, इलाहाबाद, फर्रुखाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, एटा, बदायूं, गाजीपुर, गाजियाबाद, चंदौली, बिजनौर, बुलंदशहर, बलिया, कन्नौज, उन्नाव और रायबरेली में गंगा उत्सव आयोजित करने का निर्देश दिया है। इन जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था किये जाने का निर्देश देते हुए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि गंगा नदी संरक्षण के संबंध में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी जनसामान्य को हो सके, इस उद्देश्य से गंगा उत्सव कार्यक्रमों में नगर निगमों, जल निगम, युवा कल्याण, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, स्कूलों, कालेजों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का समुचित सहयोग लिया जाये।

उन्होंने निर्देश दिया कि आम जनता को स्वच्छ नदी की उपयोगिता तथा नदियों के संरक्षण के प्रयासों एवं विशेष अभियान के बारे में बताने के लिए नुक्कड़ नाटक, विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाये। प्रमुख सचिव ने गंगा नदी के किनारे के स्कूलों, कालेजों एवं अन्य संस्थाओं के छात्रों के मध्य वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किये जाने तथा इस कार्य में जिलों में कार्यरत प्रमुख गैर सरकारी संगठनों का सहयोग किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।