पूर्व सैनिक की पत्नी से लाखों की टप्पेबाजी

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्व सैनिक की पत्नी के साथ लाखों रूपये की टप्पेबाजी को अंजाम दिया गया| पुलिस नें मौके पर आकर छानबीन की|

कोतवाली फतेहगढ़ के इटावा-बरेली हा-वे पर स्थित एआरटीओ कार्यालय के सामने नेकपुर कला निवासी राजेंद्री देवी पत्नी स्वर्गीय विनोद कुमार को टप्पेबाजों नें अपना निशाना बना लिया| मिली जानकारी के मुताबिक खून की कमी के चलते राजेंद्री शर्मा का पुत्र आभिषेक को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था| उसी के चलते राजेंद्री नेकपुर पुल से पैदल घर आ रहीं थीं| तभी एक टप्पेबाज मिला, उसने कहा की तुम्हारे बेटे पर संकट है| घर में रखे जेबर-नकदी में भी
चक्कर है उसे ले आओ शुद्ध कर दें| जिससे संकट टल जायेंगे| राजेंद्री का कहना है कि वह घर आयी और घर में रखा लाखों का जेबरात व 10 हजार की नकदी लेकर वापस टप्पेबाज के पास पंहुची| टप्पेबाज नें झोला लेकर 51 कदम वापस पीछे जानें को कहा| राजेंद्री पीछे हटी की देखते ही देखते टप्पेबाज झोला लेकर फरार हो गया|

सूचना मिलने पर कोतवाल इंस्पेक्टर हरिगोविंद ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है| प्रारम्भिक जाँच में मामला टप्पेबाजी का प्रतीत हो रहा है|
शहर में तेज हुई टप्पेबाजों की घटनाए
बीते 22 अक्टूबर की रात्रि थाना कादरी गेट के आवास विकास निवासी फार्मासिस्ट रणवीर गंगवार की वृद्ध पत्नी मिथलेश गंगवार के साथ घर से भूत भगानें के मामले में लाखों के जेबरात व नकदी साफ किया गया था|