साम्प्रदायिक व जातिगत विवादों पर नजर रखने के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को कानून व्यवस्था की बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सुशील चंद्र श्रीवास्त्व ने कहा कि थाना दिवसों पर आने वाली शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण किया जाये, और जातिगत व साम्प्रदायिक विवादों पर कड़ी  नजर रखी जाये।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान श्री श्रीवास्तव ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक के दौरान कानून व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं को ध्यान में रखा जाये और जातिगत व साम्प्रदायिक विवादों पर नजर रखें व उनके त्वरित निस्तारण को प्राथमिकता दें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने कहा कि थाना दिवसों पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। थाना दिवसों पर गणमान्य व्यक्तियों की बैठक भी बुलाई जाये। उनसे क्षेत्र की गतिविधयों के विषय में विस्तार से जानकारी ली जा सकती है। समस्त कार्रवाई को एक रजिस्टर पर नोट किया जाये, जिससे भविष्य में अधिकारियों को भी अवलोकित कराया जा सके। इससे बाद में आने वाले अधिकारियों को भी सुविधा होगी।