सत्याग्रह सफल रहा तो सबको मिलेगी कार : बाबा रामदेव

Uncategorized

नई दिल्ली। रामलीला मैदान इस समय अखाड़े में तब्दील होता दिख रहा है। देश के कोने-कोने से लोग बाबा रामदेव का साथ देने दिल्ली पहुंच रहे हैं। भीषण गर्मी में जहां तापमान 40 के पार है वहीं लोगों का जोश पारे पर भारी पड़ गया है। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो वहीं पर डेरा जमाकर बैठ गये हैं। लोगों के लिए हालांकि प्रशासन ने व्यवस्था तो की है लेकिन शायद वो व्यवस्थाएं काफी ना हो। क्योंकि दिन प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

बाबा ने बुलाया है…

देश से भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए होने वाला बाबा का सत्याग्रह ने अभी से ही सुर्खियां बटोर ली है। योग गुरू के प्रवक्ता बालकृष्णन ने मीडिया से बातचीत में बोला कि सरकार चाहे कुछ भी करे , हमे उससे लेना-देना नहीं हैं। हम बस सुखी और स्वस्थ देश चाहते है। बालकृष्णन ने कहा कि लोग तन-मन-धन से योग गुरू का साथ दे रहे हैं। अभी दोपहर तक हमारे पास काफी धनराशि इक्ट्ठा हो चुकी है।

योग गुरू ने देश की जनता से कहा है कि अगर उनका आंदोलन सफल रहा तो हर किसी के पास एक कार होगी, इस बात का वादा वो करते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में कल से बाबा रामदेव सत्याग्रह करने जा रहे हैं। बाबा के साथ देने के लिए करीब एक करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।