Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजश्ने गौशुल वरा का समापन, निकाला गया गागर जुलूस

जश्ने गौशुल वरा का समापन, निकाला गया गागर जुलूस

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को जश्ने गौशुल वरा का अकीदत और सादगी के साथ समापन हो गया। आखिरी दिन दरगाह पर भरी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। दरगाह झंडा शरीफ पर कुल फातिहा का आयोजन हुआ। दरगाह हुसैनिया मुजीबिया से गागर जुलूस उठाया गया।

ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर दरगाह झंडा शरीफ में जश्ने गौशुल वरा का आयोजन चल रहा है। इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें इज्तिमाई शादियों का भी आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को दोपहर समय कुल शरीफ में लोग शामिल हुए। दोपहर से ही महिला अकीदतमंद दरगाह पहुंचती रहीं और मन्नती चिराग चढ़ते रहे। दरगाह हुसैनियां मुजीविया से गागर जुलूस निकाला गया। सिर पर गागर रखकर अकीदतमंद दरगाह झंडा शरीफ पहुंचे। दरगाह झंडा शरीफ पर बड़ी संख्या में महिला अकीदतमंद दरगाह पहुंचती रहीं। इस मौके पर नदीम खान, हाजी सलमान, हिलाल मुजीबी, हस्सान मुजीबी आदि रहे।

Most Popular

Recent Comments