बेगार न करने पर दबंगों ने दलित का पैर तोड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेगार न करने पर दबंगों ने दलित मजदूर धर्मेन्द्र दिवाकर की जबर्दस्त पिटाई कर उसका पैर तोड़ दिया| पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद किसी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया|

कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने ग्राम मदनपुर निवासी सुखीराम के ३५ वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र को बीती रात २:४५ बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| धर्मेन्द्र ने बताया कि वह बेबर में मजदूरी करके रात ८ बजे घर जा रहा था| गाँव के विनोद दुबे के बाग़ के पास गाँव के ही पिंटू व सिंटू दुबे ने अपने दो,तीन साथियों की मदद से घेर लिया और जमकर मारपीट कर एक पैर की हड्डी तोड़ दी|

पीड़ित धर्मेन्द्र ने बताया कि वह मौके पर ही घायल पडा रहा| बागवान ने घर पर सूचना दी| परिजन चारपाई से उठा ले गए| पीड़ित ने बताया कि हमलावरों का जयपुर में कड़ाई का कारखाना है| मै वहीं काम करता था| वेतन के १२ हजार रुपये न दिए जाने पर मैं काम छोड़कर घर चला आया| उन्होंने काम पर आने के लिए कई बार फोन किया| इसी रंजिश में योजनावद्ध तरीके से घेराबंदी करके हमला किया गया|