जिले भर में धूमधाम से मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिले भर के सरकरी व गैर सरकारी कार्यालयों में स्कूल, कालेजों में धूमधाम से महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। डीएम ने दोनों महापुरुषों के चित्र माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व को याद किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया| सभी के द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया, जिलाधिकारी नें सभी लोगो को शपथ दिलायी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा गाँधी जी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज फतेहगढ़ की छात्राओं द्वारा गाँधी जी की प्रिय रामधुन का गायन किया गया, तत्पश्चात सभी ने गाँधी जी के बारे मे अपने अपने विचार रखे व गाँधी जी के सिद्धांतों को अपनाने को कहा। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितेश राज आदि रहे|
गंगा घाट पर की सफाई
गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह द्वारा गंगा तट पांचाल घाट पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ गंगा तट की सफाई व झाडू लगाकर किया गया| जिलाधिकारी द्वारा पांचाल घाट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गए मेडिकल कैम्प का शुभारंभ गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया, परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा रैली को सांसद व जिलाधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया , इसके बाद कुष्ठ आश्रम पांचाल घाट पर कुष्ठ रोगियों को फल वितिरित किये गये। सांसद मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी द्वारा गाँधी आश्रम नेहरू रोड पहुँच कर चरखा चलाकर सूत काता गया। जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति मौजूद रहे।