रामलीला पांडाल के लिए लेनी होगी तीन विभागों की एनओसी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आने बाले त्यौहार नवरात्रि , दशहरा के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गयी ।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी रामलीला कमेटियों के अध्यक्ष रामलीला पांडाल की एनओसी विद्युत सुरक्षा, विद्युत विभाग व लोनिवि से प्राप्त कर ले, बिना एनओसी के किसी भी आयोजन की अनुमति न दी जाये, रावण के पुतलों की ऊँचाई वही रखे जो परंपरागत रूप से रखी जाती हो, कोई भी नई परंपरा शुरू न हो, सभी बड़े मेलो के स्थलों का सिटी मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी व सीओ निरीक्षण कर ले व आयोजकों से बात कर ले, मेला आयोजकों से भीड़ की संख्या के सम्बन्ध में शपथपत्र प्राप्त करे, राम बारात के मद्देनजर किये जाने वाले रुट परिवर्तन मार्गो का पहले ही निरीक्षण कर सही करा लें, रामलीला कमेटी के अध्यक्षो से रामलीला पंडाल में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर ले, राम बारात यात्रा मार्गो में पड़ने बाले बिजली की बंच केबिले व तारो को टाइट करा लिया जाये, जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि मंदिरो के पास लगने वाली प्रसाद की दुकानों व मेलो में बिकने बाली खाद्य सामग्री को चेक करें व सभी खाद्य सामग्री की दुकानों की चेकिंग की जाए, बिजली विभाग की टीमें राम बारात मार्गों पर मौजूद रहे, पुतला दहन स्थलों पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की समुचित तैनाती की जाये, हर थाने में एसडीएम व सीओ अपनी अध्यक्षता में शांति कमेटी की मीटिंग करें, सभी मंदिरो के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा को निर्देशित किया गया कि वह सभी मंदिरों का निरीक्षण करें,लगने वाले मेलों में खोया पाया केंद्र बनाया जाए, सभी आयोजक आयोजनों में महिला वॉलिंटियर्स भी लगाये, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा निर्देशित किया गया कि आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये, रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए कोई भी जुलूस बिना पुलिस सुरक्षा के ना निकले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार को रामलीला आयोजन स्थलों व मेलों में मेडिकल कैंप लगाने के लिए निश्चित किया गया
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा ,अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ,नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार, सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय आदि मौजूद रहे।