डीएम के समाधान दिवस में 73 में 3 को मिला न्याय

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) अमृतपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी डा.वीके सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ| जिसमें 73 फरियादी पहुंचे जिसमे 3 फरियादियों को न्याय मिल सका |
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रारर्देशी नें सम्पूर्ण समाधान दिवस में आकर समस्याओं को सुना | आदित्य निवासी हुसैनपुर ने गाँव में सीसी रोड निर्माण , ज्ञान प्रकाश अमृतपुर ने गली में पक्का निर्माण करने की मांग सत्य प्रभा हरिहरपुर ने प्रधानमंत्री आवास की मांग, अजीत कुमार निवासी हरसिंहपुर ने पंचायत घर, अमृत सरोवर नें मानक के हिसाब से कार्य ना होनें की शिकायत की| ज्यादातर भूमि विवाद के मामले पंहुचे| सीओ रविन्द्र नाथ राय, थानाध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी, राजेपुर थानाध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, एबीएसए अमित सिंह, पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी, डॉ. गौरव वर्मा रहे|
बाढ़ राहत क्षेत्र का किया दौरा
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह के द्वारा बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया इसके दौरान कुतलू कुबेरपुर बुद्धा की मढैया अंबरपुर की मढैया आशा की मढैया उदयपुर कंचनपुर सबलपुर आदि गांव में आशिक बाढ़ राहत सामग्री वितरण करने का तहसीलदार को निर्देश दिया | कुतलू कुबेरपुर के ग्रामीणों को डीएम एसपी ने राशन वितरण किया|