शिक्षण कार्य करना शिक्षक का प्रथम दायित्व

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को 68,500 बैच के शिक्षकों ने शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया| जिसमे शिक्षकों को उनके कर्तव्य से भी अवगत कराया गया|
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अध्यापक हरिश्चंद्र राजपूत, विपिन त्रिवेदी, जितेंद्र यादव व प्रभात कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन कर किया। कार्यक्रम आयोजक व संचालक अभय कांत अग्निहोत्री ने कहा कि शिक्षक का प्रथम दायित्व शिक्षण कार्य करना है, और हम एक जुट रहकर अपने दायित्वों को पूरा करेंगे l शिक्षक शिवम् चतुर्वेदी एवं प्रतीक मिश्रा ने बताया तमस का अंत करने वाली पवित्र ज्ञान की अखंड ज्योति ही गुरु है l शिक्षक अनुराग चतुर्वेदी ने शिक्षक को समाज का दर्पण बताया। वहीं शिक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह ने गजल के माध्यम से शिक्षकों को अनुशासन के बारे में बताया l शिक्षक सुनील प्रताप सिंह व विजय सिंह ने शिक्षकों को उपहार दिये, उसके साथ ही आयोजक मंडल ने सभी शिक्षकों का माल्यार्पण कर केक काटा और एक जुट रहकर कार्य करने का संदेश दिया। विनीत सोलंकी, भानू प्रताप सिंह, शुभम गौड़, सुधीर यादव, अर्पित यादव, अंकित, राहुल भाष्कर, श्याम बाबू, आराध्य, पवन पाल व सौरभ शुक्ला आदि रहे|