बारिश का कहर, पानी- पानी हुआ शहर, बिजली सप्लाई ठप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)बीते बुधवार से हो रही तेज बारिश ने शहर में कई जगह जल निकासी की सही व्यवस्था न होने की पोल खोल दी। गलियों में जलभराव हो गया। सड़के तालाब में तब्दील हो गयीं| गहराए मॉनसून का असर शहर में दिख रहा है। लोगों को भारी बारिश जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद नगर पालिका के ड्रेनेज सफाई की पोल खुल गई है। गुरुवार देर रात से शुरू हुई बारिश के बाद सुबह जब लोगों की आंख खुली तो बेड के नीचे तक पानी आ गया है। बारिश के बाद जलजमाव के साथ बिजली कट की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। देखें वीडियोलिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/acz7QqePRGI?si=uhCJfCgKtQDw2DCE
मानसून की मेहरबानी ने मौसम की रंगत ही बदल दी है। दो दिन से झमाझम बारिश हुई। इससे जगह-जगह जलभराव से शहर ताल-तलैया बन गया।  रात में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश होने से बाजारों में दुकानें छह बजे से ही बंद होने लगी थीं। ग्राहकों की संख्या भी कम हो गई। झमाझम बारिश होने से भीषण गर्मी से निजात मिल गई है। जगह-जगह जलभराव हो गया है। पानी की निकासी नहीं होने से नाले-नालियों का पानी भी सड़कों पर जमा हो रहा है। झमाझम बारिश होने से भीषण गर्मी से निजात मिल गई है। जगह-जगह जलभराव हो गया है। पानी की निकासी नहीं होने से नाले-नालियों का पानी भी सड़कों पर जमा हो रहा है। बिजली बारिश शुरू होने से पूर्व ही बिजली गुल हो गई। बारिश के चलते बिजली की कटौती और बढ़ गई है। वहीं ट्रिपिंग के चलते हो रहे फाल्ट भी बिजली जाने का कारण बन रहे हैं।