सर्प दंश के बाद मृत महिला को जिंदा होनें का दावा कर झाड़-फूंक कराते रहे लोग, नीली पड़ी लाश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते दिन सर्प दंश से महिला की मौत की पुष्टि जिला अस्पताल लोहिया में हुई थी, लेकिन परिजन जिंदा होनें का दावा करते हुए महिला को दोबारा सीएचसी लेकर आये जहाँ एक बार फिर मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों नें उसके जिन्दा होनें का दावा करके गैर जनपद से तांत्रिक बुलवा कर उसके साथ तंत्र किया करायी, जब 6 घंटे बाद भी कुछ नही हुआ तो पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
दरअसल राजेपुर के ग्राम निवासी 36 वर्षीय संध्या पत्नी ध्यान सिंह बीते शुक्रवार को अपने घर के बाहर काम कर रही थी| उसी दौरान घात लगाये बैठे सर्प ने उसे डस लिया|जिसके बाद लोहिया अस्पताल में महिला को मृत घोषित कर गया| परिजन शव लेकर घर चले गये| शनिवार सुबह लगभग 8 बजे परिजन संध्या के शव को लेकर सीएचसी पंहुचे जहाँ उन्होंने उसके जिन्दा होंनें का दावा किया| लेकिन चिकित्सक रजत कटियार नें उसे मृत घोषित कर दिया| सूचना पर उपनिरीक्षक अक्षय कुमार फोर्स के साथ सीएचसी पंहुचे लेकिन परिजनों नें पंचनामा की कार्यवाही से पूर्व तांत्रिक क्रिया करानें की बात कही| परिजन जलालाबाद से साड़-फूंक करनें वाले तांत्रिक को लेकर आया, तांत्रिक कई घंटे तक झाड़-फूंक करता रहा लेकिन कुछ भी नही हुआ| जिसके बाद पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा| फिलहाल लगभग 6 घंटे शव सीएचसी पर झाड़-फूंक के चक्कर में रखा रहा|