जनपद में 148 स्थानों पर विराजमान होंगे गणपति

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार से गणेश चतुर्दशी शुरू हो रही है| त्योहार आगामी 17 सितंबर तक चलेगा| दस दिनों में हर तरफ गणपति बप्पा की धूम रहेगी| लिहाजा अब आंकड़ो की बात करे तो सरकारी आंकड़ो के अनुसार जनपद में 148 स्थानों पर पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की जायेगी| देखें वीडियो क्लिक करें ,https://youtu.be/_HppmR0AYgk?si=3OKHeETwU20bSS4c
शहर कोतवाली में कुल 17 जगह गणपति स्थापित किये जायेंगे| कादरी गेट थाना क्षेत्र में कुल 22, मऊदरवाजा में 14 स्थानों पर स्थापना होगी| थाना राजेपुर क्षेत्र के भरखा व कस्बा राजेपुर में दो जगह गणेश प्रतिमा स्थापित होंगी| थाना अमृतपुर में दो जगह ग्राम प्रधान के मकान के निकट व अमृतपुर के बड़े हनुमान की मूर्ति के निकट, कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में 19 जगह, कमालगंज में 6 स्थानों पर थाना जहानगंज में 11 जगहों पर प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा| मोहम्मदाबाद में 16, नवाबगंज में 5, कायमगंज में 29, कम्पिल में 03 व शमसाबाद में कुल दो जगह प्रतिमा को स्थापित करनें की तैयारी है| वहीं सर्वाधिक विसर्जन 17 सितंबर को होंगे, जिसमे शहर कोतवाली की 2, कादरी गेट की 06, मऊदरवाजा 06,अमृतपुर01, फतेहगढ़ कुल 14, कमालगंज 03, जहानगंज 01, मोहम्मदाबाद 01, कायमगंज की कुल 24, कम्पिल 03 व शमशाबाद में 02 प्रतिमाओं को मिलाकर कुल 63 प्रतिमाओं का विसर्जन होगा|