गणेश चतुर्थी के लिए सजा बाजार, कल पंडालों में विराजेंगे गणपति

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दस दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है। एक ओर जहां विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा बड़े-बड़े आयोजन कर गणेश उत्सव मनाया जाएगा, वहीं अनेक घरों में भी गणपति बप्पा विराजमान होंगे। इसे लेकर शहर के बाजारों में अनेक स्थानों पर गणेशजी की मूर्तियां बिक्री के लिए सजाई गई हैं। फिलहाल गणेश पूजन की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयीं हैं| लोग जमकर गणेश प्रतिमा की खरीददारी कर रहें हैं|
गनेश चतुर्दशी को लेकर सुंदर-सुंदर गणेश जी की मूर्तियां दुकानों में नजर आ रही हैं, बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है लोग मूर्तियां खरीदने में जुट गए हैं। गणेश जी की मूर्तियां बुक करवाने पहुंचे परिवारों ने खुशी जाहिर करते कहा कि उन्हें बड़ी बेसब्री से इंतजार था कि 7 सितंबर गणेश चतुर्थी को लोग गणपति जी की मूर्तियों की स्थापना ढोल बजाकर अपने घरों में करेंगे। मूर्ति खरीदने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि बड़ी श्रद्धा के साथ वह गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं। उन्होंने लोगों से इको फ्रेंडली मिट्टी के बने गणेश जी की मूर्ति ही घर में स्थापित करने को कहा और मूर्ति विसर्जन अपने घर पर ही करने को कहा। साथ ही कहा कि बाद में मूर्ति विसर्जन वाले पानी को अपने घर के पेड़-पौधों में डालना चाहिए। इससे घर भी शुद्ध होता है और गणेश जी की मूर्ति का अनादर भी नहीं होता।