राखी की दुकानों से सजा बाजार, बहनों की उमड़ी भीड़

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाई बहन के पवित्र रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू हो गयी है। बाजार में राखी की दुकानें भी सज गयीं है। शहर के बाजार में रक्षाबंधन पर्व से पहले शहरी एंव ग्रामीणो क्षेत्रो से खरीदी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे

हैं। बाजार में भीड़ बढ़ते ही व्यवस्था बेपटरी हो गई है। एक तो भीड़ और दूसरा सड़क पर हर कहीं वाहन तो कई स्थानों पर अतिक्रमण होने के कारण जाम के हालात बन रहे हैं।
19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व से पहले बाजारो में महिला-पुरुषों की खरीदी करने के लिए हर
दिन भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं कई दुकानदारों ने भी राखी, गोला सहित अन्य सामान बेचने सड़क पर ही दुकान लगा ली है। इससे सड़क संकरी हो गई है। इधर बाजार में
खरीदी करने वाले लोग भी अपने दो पहिया वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर रहे हैं, जिससे स्थिति बिगड़ गई है। नगर के सराफा बाजार, नेहरु रोड़,रेलवे रोड़, फतेहगढ़ , सहित अन्य जगह हालात यह हो गए हैं कि लोगों को दिन में पैदल चलना मुश्किल हो रहा
है। त्योहारी सीजन में पार्किंग की कमी जमकर खल रही है। पार्किंग के अभाव में ही लोग अपने दो और चार पहिया वाहनों को मनमर्जी से हर कही खड़ा कर रास्ता रोक रहे हैं। इनकी वजह से पैदा होने वाली समस्या से आम जनता को दिक्कत का दंश झेलना पड़ता

है। सर्राफा और कपड़ा कारोबारियों के यहां सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। 
वैसे तो रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजार कई दिनों से सजा हुआ है। अब तक राखी की ही खरीद बाजार में देखी जा रही थी, लेकिन पर्व के समीप आते और बहनों के पहले से ही
भाइयों के यहां जाने के लिए चली तैयारियों से बाजार और भी चमक उठे। राखियों की चमचमाती दुकानों पर महिलाओं की भीड़ तो थी ही वहीं मिष्ठान विक्रेताओं के यहां भी घेवर फेनी खरीदने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा। त्योहार पर परेशानियों से बचने के लिए
बहन और भाई पहले से ही खरीददारी में व्यस्त नजर आए। उधर, सर्राफा कारोबारियों के यहां चांदी की राखियों की खरीद के अलावा अपने मायके जाने वाली महिलाएं सुहाग के अन्य प्रतीक दूसरों को भी खरीदारी में दिलचस्पी लेते दिखाई दी। कपड़ा व्यवसाइयों, साड़ी
शोरूम व रेडीमेड की दुकानों पर भी सुबह से लेकर देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगातार बनी रही। महिलाएं अपने लिए वहीं भाई, बहनों के लिए साड़ियों व अन्य कपड़ों की खरीद में लगे रहे। 

ब्यूटी पार्लर भी दिख रही भीड़
रक्षाबंधन से पहले बाजारों में इनके अलावा ब्यूटी पार्लर के प्रतिष्ठानों पर भी भीड़नजर आयी। भाई को राखी बांधने की तैयारी के साथ कास्मेटिक और चूड़ी विक्रेताओं के यहां भी महिलाएं अपनी तैयारी करते रही।