मतदान में 191 वोट पाकर अजीत बने कोटेदार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) उचित दर विक्रेता की दुकान आबंटन को लेकर कराये गये मतदान में 191 वोट पाकर अजीत कुमार को कोटे का अनुबंध मिल गया |
दरअसल तहसील सदर के मोह्म्म्मदाबाद के ग्राम सिठऊपुर में मंगलवार को कोटा के चयन के लिए चुनाव होना था, जिसमें हाथ उठाने की प्रक्रिया की गयी, जिसका उम्मीदवारों ने विरोध किया| हाथ उठाने की प्रक्रिया पर सहमति नही बनी, जिस पर मतदान प्रक्रिया करायी गयी| प्राथमिक विद्यालय में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई| 191 वोट पाकर अजीत विजय घोषित किया गया| बीते1 साल पहले कोटेदार कर्मवीर की मृत्यु के बाद कोटा में राशन वितरण का काम बंद चल रहा था। चुनाव में पांच लोगो ने भाग लिया, जिसमे अजीत को 191, किशन 109, कन्हैया लाल 22, सुखदेव 15 व राहुल को 3 बोट मिले
चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुआ विवाद
चुनाव प्रक्रिया के समय अचानक प्रत्याशियों में कहा-सुनी होने लगी| मौजूद सिपाही यसवीर ने थाने में सूचना दी| अपराध निरीक्षक लक्ष्मी नारायण ने लोगों को शांत कराया|
शिक्षण कार्य के समय स्कूल में बिना परमिशन के चुनाव प्रक्रिया करायी गयी| जब प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की परमिशन नहीं लिया गया है, बिना परमिशन के चुनाव कर दिया गया| बीओ भारतीय शाक्य ने बताया चुनाव की हमें कोई जानकारी नहीं है, अगर स्कूल के समय चुनाव कराया गया है तो उसकी जांच कराई जाएगी
एडीओ पंचायत वीरेंद्र वर्मा, एडीओ एजी सुरेंद्र सिंह, सचिव संदेश यादव, राजीव गौतम बीओ के द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी गयी|1 साल पहले पूर्व कोटेदार कर्मवीर की मृत्यु के बाद कोटा में राशन वितरण का काम बंद चल रहा था।