बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान दो पक्ष भिड़े

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)बाढ़ रात सामग्री वितरण के दौरान अचानक दो पक्षों नें आस्तीने चढ़ा लीं| सूचना पर पंहुची पुलिस नें दोनों पक्षों को शांत कर सामग्री का वितरण कराया |
थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर बदायूं मार्ग पर बाढ़ रात सामग्री क वितरण हो रहा था| उसी दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गये| मारपीट का आरोप भी लगा| मारपीट की सूचना पर थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सोलंकी फोर्स के साथ मौके पर आ गये, उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराकर राहत सामग्री का वितरण कराया| थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सोलंकी नें बताया कि मारपीट की बात गलत है, दो पक्षों में विवाद हुआ था| दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया गया|
5 बकायेदारों के काटे बिजली कनेक्शन
अवर अभियंता हरीओम सिंह ने जैनापुर में 20 उपभोक्ताओं की केबिल घर के बाहर की गयी, 8 मीटर मौके पर बदले गये| 5 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये| उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करनें की अपील की गयी|