बढ़पुर मंदिर में लगे स्वास्थ्य शिविर में 109 को मिला उपचार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन नुनिहाई द्वारा,उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी द्वारा संचालित ,आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत एक निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन शहर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बढ़पुर शीतला माता मंदिर के प्रांगण में किया गया,जिसमें कुल 109 ( 56 पुरुष और 53 महिला ) रोगियों ने होमियोपैथिक चिकत्सा का लाभ लिया।
चिकित्सा शिविर में चिक्तसाधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने सभी रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे नियमित साफ सफाई से रहने की सलाह दी एवं विभिन्न संचारी रोगों के बारे में भी अवगत कराया । दवा वितरण का कार्य फार्मासिस्ट तरुण कुमार वर्मा ने किया। इस शिविर में चिकित्साधिकारी डॉक्टर सिंह ने बताया की ,ज्यादातर रोगी, जोड़ों के दर्द, पेट रोग, डायबिटीज, बुखार ,जुकाम खांसी,चर्म रोग, इत्यादि से पीड़ित पाए गए। चिकित्साधिकारी के अनुसार यह होमियोपैथिक कैंप सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाएगा अतः डॉक्टर सिंह ने इस चिकित्सा सुविधा का लाभ अधिक से अधिक आम जनमानस को लेने के लिए कहा। माता शीतला देवी मंदिर कमेटी के सचिव सचिन कटियार ,कोषाध्यक्ष अंकुर कटियार ,पुजारी अरूण सैनी ने सहयोग प्रदान किया।